DIET New Tehri: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों के तहत Coding और Artificial Intelligence विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन टिहरी जिले के कई शिक्षकों ने इंटरनेट पर वेबपेज और वेबसाइट तैयार करने की प्रक्रिया पर प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर विषय विशेषज्ञ दिल्ली विश्वविद्यालय के रामानंद कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ निखिलराज राजपूत ने शिक्षकों को Artificial Intelligence के आधार पर कार्य करने वाले अनेक उपयोगी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर की जानकारी दी।
समग्र शिक्षा योजना के अन्तर्गत नवाचारी शैक्षणिक गतिविधियों के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में शुक्रवार से कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर 10 दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण के दूसरे दिन शनिवार को रिसोर्स पर्सन और Artificial Intelligence विषय विशेषज्ञ व दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामानुज कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ निखिलराज राजपूत ने शिक्षकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की उपयोगिता के बारे में विस्तार से समझाते हुए उन्हें अनेक उपयोगी वेबसाइट और सॉफ्टवेयर की जानकारी दी। इस दौरान शिक्षकों ने प्रशिक्षण मॉड्यूल के अंतर्गत excelformulabot.com, chatgpt.com, slidesai.ai,midjourney.com, text to speech, otter.ai, google doc और phet simulation जैसे उपयोगी वेबसाइट पर हैंड्सऑन प्रैक्टिस करते हुए कृत्रिम बुद्धिमता की बारीकियों को समझा।
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में रिसोर्स पर्सन सचिन ने शिक्षकों को इंटरनेट पर वेबसाइट और वेबपेज तैयार करने के विभिन्न चरणों को समझाया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को वेबपेज तैयार करने के लिए कोडिंग की उपयोगिता और कोडिंग का प्रयोग करते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देते हुए उन्हें अनेक उपयोगी सुझाव भी दिए। शिक्षकों ने वेबपेज तैयार करने के दौरान responsive, nesting, attribute, anchor tab, hyperlink जैसी विभिन्न विधाओं के उपयोग को समझा।
 |
DEO Elementary Edu. V.K. Dhaundiyal |
दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा, विनोद कुमार ढ़ोंडियाल ने 'हिमवंत' बेवपत्रिका को दूरभाष पर दी जानकारी में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षकों के इस तरह के प्रशिक्षण के साथ ही विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए कंप्यूटर एजुकेशन पर विशेष ध्यान दिया गया है। विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, मशीन लर्निंग, रोबोटिक्स आदि नई तकनीकों से न केवल परिचित करवाया जाएगा बल्कि उन्हें भविष्य में इनके कुशल उपयोग के लिए भी तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर डायट नई टिहरी के प्रभारी प्राचार्य दीपक रतूड़ी प्रवक्ता डॉ वीर सिंह रावत, डॉ मनवीर सिंह नेगी, कार्यक्रम के संयोजक संजीव भट्ट, सरिता असवाल, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा नवीन सेमवाल, 'हिमवंत' वेबपत्रिका के संपादक व शिक्षक सुशील डोभाल, संजेश रतूड़ी, कांति शरण कठैत, मनवीर सजवाण, सुरेश रतूड़ी, मनमोहन कठैत, सुनील डबराल, राजेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र पाल, बलजीत सिंह, खुशीराम सिलस्वाल, प्रकाश मोहन, मुनींद्र राणा, विनोद प्रसाद विजयपाल, अजय कुमार, नरेश नेगी व एकता ममगांई सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर अधिक जानकारी के लिए अपने नाम व पदनाम सहित यहां कमेंट करें।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।